जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार : ब्लॉक स्तरीय सामाजिक विज्ञान महोत्सव के दौरान आयोजित मॉडल प्रतियोगिता में संकुल हनुमंती की साक्षी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस दौरान विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया।
कोटद्वार के राजकीय इंटर कालेज में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी अमित चंद, प्रधानाचार्य नागेंद्र चौहन व शिक्षक अभिभावक संघ के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र कुमार अग्रवाल ने किया। विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। मॉडल प्रतियोगिता में हनुमंती संकुल की साक्षी प्रथम, सिताबपुर संकुल की सुहाना द्वितीय, उर्तिछा एवं नगर क्षेत्र कोटद्वार ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में दिव्यांशी प्रथम, जेनेश्वरी द्वितीय व मानसी तृतीय स्थान पर रही। सामाजिक क्विज में पिया रावत प्रथम, अंशिका जखमोला द्वितीय व सीमालना तृतीय रही। सामाजिक क्विज प्रतियोगिता में पिया रावत प्रथम, अंशिका द्वितीय व सीमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में दुगड्डा ब्लॉक के 11 संकुलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। निर्णायक की भूमिका में पदमेश बुड़ाकोटी, मनमोहन चौहान, डबल सिंह रावत, आराधना कुकरेती, संजय रावत, भोपाल सिंह रावत, विजेंद्र सिंह तोमर शामिल रहे। इस मौके पर शिक्षक संतोष नेगी, विपिन चौहान, ओमप्रकाश तिवारी, सुदीप गुसाई, हेमा पलवल, दीपक गुसाई, अंजना संतोषी आदि शिक्षक मौजूद रहे। संचालन मुकेश रावत, सीतांशु खुशहाल, अनूप नेगी, मोनिका रावत व आराधना कुकरेती ने संयुक्त रूप से किया।