समूह नृत्य में हैप्पी चिल्ड्रन अकादमी रही अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शांति वल्लभ मेमोरियल इंटर कालेज मानपुर में आयोजित समूह नृत्य प्रतियोगिता में हैप्पी चिल्ड्रन अकादमी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस दौरान प्रतियोगिता के अव्वल विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
आयोजित प्रतियोगिता में दस विद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि सेवा निवृत प्रधानाचार्य शिव प्रसाद कुकरेती ने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर पेंटिंग प्रतियोगिता में ब्राइट केंरियर चिल्ड्रन अकादमी, शांति वल्लभ मेमोरियल इंटर कालेज, हैप्पी चिल्ड्रन अकादमी, भाषण प्रतियोगिता में शांति वल्लभ मोमोरियल इंटर कालेज, ब्राइट करियर चिल्ड्रन अकादमी, हैप्पी चिड्रन अकादमी ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। समूह नृत्य में हैप्पी चिल्ड्रन अकादमी प्रथम, शांति वल्लभ मेमोरियल इंटर कालेज द्वितीय स्थान पर रहा। कुर्सी प्रतियोगिता में शांति वल्लभ मेमोरियल इंटर कालेज, ग्रीनवुड अकादमी, शांति वल्लभ मेमोरियल इंटर कालेज प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहा। अभिभावकों के लिए आयोजित राज कपूर के गानों की प्रतियोगिता में ममता खेतवाल प्रथम, चंद्रपाल द्वितीय व अइसा अब्बासी तृतीय स्थान पर रही। इस मौके पर सीपी डोबरियाल, विनोद चंद्र ध्यानी, राजेश सिंह रावत, दीपक जदली, विपिन कैंतोला, राजेंद्र जजेड़ी आदि मौजूद रहे।