हर घर और दुकान से कूड़ा उठाएगी पालिका
नई टिहरी। तीर्थनगरी को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए नगर पालिका ने क्षेत्र में स्वच्छता अभियान की शुरूआत की है। अभियान के तहत प्रत्येक घर, दुकान व सरकारी कार्यालय में निशुल्क कूड़ेदान वितरित किये जायेंगे।मंगलवार को तीर्थनगरी को प्रदूषण मुक्त करने की नगर पालिका ने शुरूआत की। जिसमें पालिका के टिहरी पौडी जिला स्थित करीब दो सौ दुकानों में निशुल्क कुड़ेदान दिये गए। ईओ बीएस बिष्ट ने बताया कि नगर स्थित छह सौ से अधिक घरों मे जैविक-अजैविक कूड़े के लिए दो कूड़ेदान दिये जा रहे हैं। बताया कि नगर पालिका अब हर घर व दुकान से कूड़ा उठवायेगी। इसके साथ ही कूड़ेदान का उपयोग न करने वालों तथा खुले में कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ पांच सौ रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। कहा कि नगर के पुलिस थाना, बैंको, स्कूल, तहसील सहित सभी सरकारी गैर-सरकारी दफ्तरों में भी कूड़ादान दिए जाएंगे।