भव्य रूप में आयोजित होगा ‘हर घर तिरंगा कार्यक्रम
चमोली। भारत की स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने का सुखद और दिव्य समारोह ‘हर घर तिरंगा कार्यक्रम विश्व प्रसिद्घ बदरीनाथ धाम, भारत के अंतिम गांव और भारत तिब्बत चीन सीमा से लगी नीती मलारी घाटी के गांवों सहित चमोली जनपद में भव्य रूप में आयोजित होगी। 9 से 15 अगस्त तक यह कार्यक्रम राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जाएगा। इस अभियान को खास बनाने के लिए 15 अगस्त को बद्रीनाथ धाम में भी ‘हर घर तिरंगा के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बदरीनाथ धाम में भी ‘हर घर तिरंगा अभियान को भव्य और दिव्य रूप में आयोजित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए । भगवान के दर्शन करने आने वाले तीर्थयात्री, पर्यटक, स्थानीय लोग, सरहद की सुरक्षा में तैनात सेना, आईटीबीपी, पुलिस, मंदिर समिति के अधिकारी, कर्मचारी, एनसीसी, एनएसएस के छात्र, स्वयं सहायता समूह इस कार्यक्रम में भाग लेंगे । जिलाधिकारी ने सभी की सहभागिता इस कार्यक्रम सुनिश्चित करने की बात कही है।