हरिद्वार()। विकास भवन के निकट आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के धरने को समर्थन देने बुधवार को कांग्रेस नेता डॉ. हरक सिंह रावत भी पहुंचे। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर अपना समर्थन दिया। डॉ. रावत ने कहा कि 2012 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का वेतन 6000 रुपये था जब सोने की कीमत मात्र 15-20 हजार थी। कहा कि आज सोने की कीमत 1.20 लाख रुपए है तब भी आंगनबाडियों का वेतन मात्र 9300 होना बहुत ही पीड़ादायक है। धामी सरकार को चाहिए कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की 24,000 वेतन की मांग को अविलंब स्वीकार करें। जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर सरकार की हर योजना को पहुंचाने का काम करतीं हैं सरकार को चाहिए कि उनकी सभी मांगों को स्वीकार करें।