सिंगल यूज प्लास्टिक के नाम पर हो रहा व्यापारियों का उत्पीड़न
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : सिंगल यूज प्लास्टिक के नाम पर केवल व्यापारियों व उपभोक्ताओं पर कार्रवाई किए जाने पर नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल पौड़ी ने नाराजगी जताई है। व्यापारियों ने डीएम से मुलाकात कर सिंगल यूज प्लास्टिक के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न बंद करने के साथ ही 3 सूत्रीय मांगों के हल की मांग उठाई।
मंगलवार को व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान से मुलाकात की। इस दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष हेमेंद्र नेगी, सचिव देवेंद्र सिंह रावत, कोषाध्यक्ष कुलदीप गुसांई ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। जबकि इन उत्पादों के निर्माणकर्ताओं को मोहलत पर मोहलत दी जा रही है। कहा कि जब तक बड़ी कंपनियों द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक का निर्माण बंद नहीं किया जाता है तब तक व्यापारी किसी भी प्रकार के प्रतिबंध को मानने के लिए बाध्य नहीं है। इस दौरान व्यापारियों ने डीएम से नगर पालिका द्वारा व्यापारियों पर लगाए जा रहे लाइसेंस कर को लेकर भी अवगत कराया। इस दौरान व्यापारियों ने डीएम से शहर में आवारा पशुओ से निजात दिलाने, पेयजल व्यवस्था को ठीक करने, पार्किग की सुविधा बढ़ाने आदि की मांग उठाई। वहीं, डीएम ने व्यापारियों को उनकी समस्याएं हल करने का आश्वासन दिया।