प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के लिए करूंगा काम: हार्दिक पटेल
नई दिल्ली, एजेंसी। हार्दिक पटेल आज भाजपा में हुए शामिल। इस मौके पर उन्होंने ट्वीट कर कहा – श्भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के नेतृत्व में चल रहे राष्ट्र सेवा के भगीरथ कार्य में छोटा सा सिपाही बनकर काम करूँगा।श् उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने बुधवार (स्थानीय समयानुसार) डकार में राष्ट्रपति भवन में सेनेगल के राष्ट्रपति मैकी साल के साथ एक बैठक के दौरान भारत और सेनेगल के बीच संबंधों में प्रगति की समीक्षा की। नायडू ने कल डकार में राष्ट्रपति भवन में सेनेगल के राष्ट्रपति से मुलाकात की, जिसके बाद डकार में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई। दोनों नेता षि, स्वास्थ्य, रक्षा, रेलवे, ऊर्जा और संस्ति सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत करने पर सहमत हुए। वहीं कराची में जेल चौरंगी के पास एक डिपार्टमेंटल स्टोर के बेसमेंट में बुधवार को आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य बेहोश हो गए। साथ ही ज्ञानवापी मुद्दे पर एक समाचार बहस के दौरान पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित टिप्पणियों के लिए बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ एक और मामला दर्ज किया गया है।