इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची हरिद्वार टीम
हरिद्वार। क्रिकेट एसोसिएशन अफ उत्तराखंड द्वारा देहरादून मे आयोजित इन्टर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता में हरिद्वार ने नैनीताल ए को 272 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पहले खेलते हुए हरिद्वार की टीम ने सोहित तोमर नाबाद 100 रन, मनीष गोंड 80, लवलीत 53 व आयुष चौहान 49 की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत निर्धारित 46 ओवरों में 6 विकेट पर 365 रन बनाए। नैनीताल की तरफ से गेंदबाजी में गोकुल ने 3, सूरज व दीपक ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नैनीताल की टीम को 29 ओवर में 93 रन पर समेट कर हरिद्वार ने 272 रनो से मैच जीत कर सेमिफाईनल में अपना स्थान निश्चित कर लिया। नैनीताल की तरफ से आदित्य आर्या व प्रतीक पाण्डेय के क्रमश: 15 व 16 रनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज विकेट पर टिक कर नहीं खेल सका। हरिद्वार की तरफ से अर्जुन कुमार, लवलीत व अमनदीप सिंह ने 2-2 विकिट लिए। क्रिकेट एसोसिएशन अफ हरिद्वार के अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इन्द्र मोहन बड़थ्वाल एवं सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने टीम के कोच प्रश्नजीत बोस व टीम सदस्यों को जीत पर एवं सेमीफाइनल में प्रवेश करने बधाई दी।