गढ़वाल विवि के चौरास परिसर में रोपे 100 से अधिक फलदार और छायादार पौधें
श्रीनगर गढ़वाल : हरेला पर्व के अवसर पर गढ़वाल विवि के चौरास परिसर में बुधवार को ग्रीन कैंपस, क्लीन कैंपस अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम में 100 से अधिक फलदार एवं छायादार पौधों को रोपण किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए गढ़वाल विवि के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह ने कहा कि हरेला केवल एक पर्व नहीं बल्कि प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारी की भावना का प्रतीक है। उन्होंने वृक्षारोपण को सतत विकास का मूल आधार बताया और सभी से पर्यावरण संरक्षण के लिए सतत प्रयास करने की अपील की। कहा कि अभियान के उद्देश्य न केवल परिसर को हराभरा बनाना है, बल्कि छात्रों और कर्मचारियों में पर्यावरणीय जागरूकता बढ़ाना भी है। कहा कि विवि के ग्रीन कैंपस, क्लीन कैंपस अभियान के तहत भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे। कार्यक्रम में चौरास परिसर के निदेशक प्रो. आएस नेगी ने हरेला पर्व का महत्व बताते हुए कहा कि हरेला दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि हमारी प्रकृति से जुड़ी जीवनशैली, कृषि सभ्यता और संस्कृतिक पंरपराओं का प्रतीक है। कहा कि आज यह त्योहार पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता के रूप में नई पीढ़ी को प्रकृति से जोड़ने का सशक्त माध्यम बन चुका है। (एजेंसी)