पूर्व सीएम के जन्मदिवस पर मरीजों को बांटे फल
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जनपद पौड़ी गढ़वाल के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थलीसैंण में नमामि गंगे एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में हरेला पखवाड़ा शुरू हो गया है। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. रेनू रानी बंसल ने महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण किया और छात्र-छात्राओं से क्षेत्र में पौधरोपण कर उनका संरक्षण करने की अपील की।
सोमवार को हरेला पखवाड़ा का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. रेनू रानी बंसल ने एक पेड़ मां के नाम अभियान की शपथ दिलाकर किया। नमामि गंगे एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विवेक रावत ने पेड़ लगाने से मानवीय जीवन में होने वाले लाभ व महत्व की जानकारी दी। इस अवसर पर जखोला ग्राम के वन सरपंच ललिता प्रसाद, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अजय पाल सिंह आदि शामिल रहे।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के जन्मदिवस पर आहा़न संस्था पौड़ी व जिला कार्यकारी अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद पौड़ी परमानंद चतुर्वेदी के सहयोग से राजमती देवी सरस्वती विद्या मंदिर तिमली में पौधरोपण कर बच्चों को मिठाई बांटी। इसके साथ ही जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किए गए। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य संजय ममगाईं, सुषमा, मंजू, माधुरी, रोशनी, अंजना, प्रियंका, रॉबिन, विवेक, नितिन, ऋत्विक, कुश, सूरज आदि मौजूद रहे।