हरेला पर्व वृक्षारोपण के साथ ही होगी प्रतियोगितायें आयोजित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। मेहरबान सिंह कंडारी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कोटद्वार हरेला पर्व धूमधाम से मनाया जायेगा। इस दौरान प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जायेगा। हरेला पर्व के सफल आयोजन के लिए आचार्यों को जिम्मेदारी दी गई है। प्रतियोगिताओं को सम्पन्न करवाने के लिए अलग-अलग समितियों का गठन किया गया है।
मंगलवार को विद्यालय परिसर में आयोजित बैठक में प्रधानाचार्य ने कहा कि 15 जुलाई को पर्यावरण पर आधारित ऑनलाईन भाषण, 16 जुलाई को विद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम, 17 जुलाई को घर पर तुलसी या औषधीय पौधों का वृक्षारोपण, 18 जुलाई को हरेला पर्व व पर्यावरण पर ऑनलाईन निबन्ध प्रतियोगिता, 19 जुलाई को हरेला पर्व व पर्यावरण पर ऑनलाईन चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रधानाचार्य ने कहा कि वर्तमान समय में समस्त पर्यावरण सम्बन्धी समस्याओं का समाधान वृक्षारोपण ही है। हमें जलवायु परिवर्तन व ग्लोबल वार्मिंग को कम करने के लिए अपने-अपने घरों पर कम से कम एक औषधीय पौधा अवश्य लगाना चाहिए। उत्तराखण्ड सरकार द्वारा हरेला पर्व, पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उठाया गया सराहनीय कदम है। हमारे हिन्दू धर्म में विभिन्न प्रकार के वृक्षों की पूजा होती है, इसका अर्थ मनुष्य को प्रकृति प्रेमी बनाना है। बैठक में सभी आचार्यो ने अपने-अपने घर पर आषधीय पौधों का रोपण कर उनके संरक्षण का संकल्प लिया। इस मौके पर आचार्य अरूण, मनीष, अनीता, ममता, अमित आदि मौजूद थे।