जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : हरेला का संदेश, वोट बनें विशेष अभियान के तहत पब्लिक इंटर कॉलेज सुरखेत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, यूथ एवं ईको क्लब तथा निर्वाचन साक्षरता क्लब की संयुक्त पहल पर विद्यालय में पूर्व में लगाए गए पौधों की निराई-गुड़ाई की गई।
हरेला महोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य पुष्कर सिंह नेगी ने छात्र-छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया कि एक जुलाई से इकतीस जुलाई तक मनाए जाने वाले हरेला महोत्सव के तहत शिक्षण संस्थाओं के द्वारा विद्यालय परिसर और उसके निकटवर्ती सार्वजनिक स्थानों, ग्राम पंचायत की खाली पड़ी जमीन पर विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जुलाई माह के लिए ‘हरेला का संदेश-वोट बनें विशेष ‘ थीम निर्धारित की गयी है। इसी थीम के साथ छात्र-छात्राओं ने विद्यालय की वृक्ष वाटिका में बांज और शीशम के पौधों का रोपण करके उत्तराखण्ड में 24 और 28 जुलाई को दो चरणों में होने जा रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपने घर-परिवार, पास-पड़ोस और गांव के लोगों से अनिवार्य रूप से मतदान करवाने का संकल्प लिया।