बास्केटबॉल अंडर-14 प्रतियोगिता में हरिद्वार बना ओवर आल चैंपियन

Spread the love

हरिद्वार। बास्केटबॉल अंडर-14 प्रतियोगिता में हरिद्वार ओवर आल चैंपियन बना। बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला देहरादून हरिद्वार के बीच खेला गया जिसमें हरिद्वार की टीम ने 54-35 के अंतर से जीत दर्ज की। वहीं बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में देहरादून और हरिद्वार के बीच खेले गए मैच में हरिद्वार की टीम ने 68-57 से जीत दर्ज की छठे उत्तराखंड स्टेट सब जूनियर बास्केटबॉल राज्य स्तरीय चैंपियनशिप के समापन समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश के सहकारिता उच्च शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि सभी स्कूलों में खेल को अनिवार्य रूप से लागू किया जाएगा। उत्तराखंड में जो राष्ट्रीय खेल होने हैं सरकार द्वारा उसकी सभी तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही है। राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के बास्केटबॉल के खिलाड़ी जोरदार प्रदर्शन करेंगे ऐसा मुझे विश्वास है। भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा मुख्यमंत्री धामी और खेल मंत्री रेखा आर्या के प्रयासों से उत्तराखंड में खेलों को लगातार बढ़ावा मिल रहा है। उन्हीं के प्रयासों का परिणाम है कि राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में हो रहा है। उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विकास तिवारी ने कहा कि हरिद्वार जनपद के खिलाड़ियों ने जिस प्रकार खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया है वह बास्केटबॉल के बढ़ते हुए जन आधार का परिणाम है। उन्होंने हरिद्वार जनपद के सभी कोच, ट्रेनर और रेफरी को भी बधाई दी। जनपद बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित नैय्यर और सचिव संजय चौहान ने विजेता और विजेता टीम के खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंन अंतिम मैचों में अपना सर्वश्रेष्ठ करते हुए मैच को जीता है। मैच में भेल प्रशासक संजय पंवार, आलोक चौधरी, अविनाश झा, मनोरम शर्मा, लक्ष्य शर्मा, इंद्रेश गौड़, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, डॉ. नवनीत परमार, डॉ. राजेश अधाना आदि उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *