सोमवती अमावस्या स्नान से पूर्व हुए हरिद्वार के होटल पैक
हरिद्वार। आज सोमवती अमावस्या का स्नान है।रविवार को ही हरिद्वार में काफी संख्या में श्रद्घालु पहुंच गए। हरिद्वार के बाजार, गंगा घाट और होटल श्रद्घालुओं से खचाखच भर गए। हरिद्वार में अधिकतर होटलों के कमरे यात्रियों से भर चुके हैं। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा का कहना है कि सोमवती अमावस्या स्नान से पूर्व रविवार को ही शहर के अधिकतर होटल श्रद्घालुओं से भर गए हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को पहला नवरात्र भी है।