हरिद्वार के व्यापारियों की आखिरी उम्मीद कुंभ मेला
-व्यापारियों ने की सरकार से कुंभ मेले को व्यवस्थित ढंग से चलाने मांग
हरिद्वार। व्यापारियों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के कारण हरिद्वार का व्यापार पूरी तरह से चौपट हो गया है। सरकार को कुंभ मेले का आयोजन जगन्नाथ धाम यात्रा, अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन, वैष्णो देवी यात्रा की तर्ज पर बड़े पैमाने पर उचित प्रबंधनों के साथ करना चाहिए। बुधवार को गोविंद भवन में आयोजित बैठक में व्यापारियों ने कहा कि कोरोना के कारण पहले चारधाम यात्रा और बाद में कांवड़ यात्रा को स्थगित किया गया। अब कुंभ मेले पर भी कोरोना संकट दिखाई दे रहा है। जबकि हरिद्वार के व्यापारियों की आखिरी उम्मीद कुंभ मेला 2021 है। व्यापारियों ने सरकार से कुंभ मेले को व्यवस्थित ढंग से चलाने की मांग की है। पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा 2021 के कुंभ मेले के आयोजन के लिए सरकार को बड़े कदम उठाने चाहिए। कोरोना के बचाव के संसाधनों व नियम शर्तों के साथ धर्मनगरी में कुंभ मेले के आयोजन की तैयारियां युद्ध स्तर पर की जानी चाहिए। बैठक में राजेश खुराना, आरएस रतूड़ी, संजय भारद्वाज, अजय गुप्ता, संजय बंसल, ओमप्रकाश भाटिया, मनीष शर्मा, मोहनलाल रावत, दिनेश कोठियाल, हितेश राणा, रवि अरोड़ा, उदय निहालचंद, नानक चंद आदि शामिल रहे।