हरिद्वार में व्यापारी कलश यात्रा निकाली
हरिद्वार। व्यापारी आयोग समेत अन्य मांगों को लेकर ऑल इंडिया उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने हरिद्वार में व्यापारी कलश यात्रा निकाली। शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में हरकी पैड़ी से शुरू होकर यात्रा बड़ा बाजार, मोती बाजार, पुरानी सब्जी मंडी चौक, भगवान सत्यनारायण मंदिर पहुंच कर समाप्त हुई। व्यापारी कलश यात्रा के माध्यम से मध्यम व्यापारियों को 10 लाख की न्यूनतम राशि कर्ज के रूप में देने, काशीपुर में अग्निकांड की वजह से व्यापारियों को हुए भारी नुकसान की भरपाई के लिए पांच लाख की मुआवजा राशि दिए जाने की मांग की गई। संजय चोपड़ा ने कहा कि राज्यभर के मध्यम व्यापारियों को राज्य सरकार की ओर से सर्वे कराकर सहायता के रूप में 10 लाख की न्यूनतम राशि कर्ज के रूप में बैंकों के माध्यम से प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराया जाना न्याय संगत होगा। केंद्र सरकार द्वारा हर वर्ग को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कर्ज के रूप में सहायता राशि दी जा रही है। ऐसे में सरकार को भी व्यापारी वर्ग का ध्यान रखना चाहिए। व्यापारी नेता राजेश खुराना, संजय बंसल, दिनेश कोठियाल ने कहा कि उत्तराखंड सरकार को व्यापारियों की जन भावनाओं का सम्मान करते हुए तत्काल प्रभाव से वित्त विभाग के प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में व्यापारी आयोग का गठन करना चाहिए। व्यापारी कलश यात्रा में गंगा शरण चंदेलिया, अजय भंडारी, उमेश पालीवाल, आलोक मिश्रा, संजय भारद्वाज, रवि अरोड़ा, प्रभाकर पंडित, अवदेश कोठियाल, विश्वनाथ शर्मा, निरंजन कश्यप, आरएस रतूड़ी, कुंवर सिंह मण्डवल, श्रवण गुप्ता, अजय सडाना, महिपाल सिंह, संतोष कुमार, विजय सिंह, कुलदीप खन्ना, अन्नू गर्ग, हंसराज दुआ आदि शामिल रहे।