हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे कांवड़ियों के हवाले

Spread the love

हरिद्वार। श्रावण मास के अंतिम सप्ताह में कांवड़ मेला पूरी तरह चरम पर पहुंच चुका है। हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पूरी तरह से कांवड़ियों के हवाले है। भारी संख्या में यूपी के बुलंदशहर, अमरोहा, बिजनौर, मेरठ और मुजफ्फरनगर से आए शिवभक्त हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे हैं। वहीं, यूपी पुलिस ने चिड़ियापुर नहर पटरी को भारी वाहनों के लिए खोल दिया है। अब हरिद्वार से यूपी की ओर जाने वाला ट्रैफिक हाईवे से डायवर्ट कर नहर पटरी से निकाला जा रहा है, जिससे हाईवे पूरी तरह कांवड़ियों के लिए आरक्षित कर दिया गया है। हाईवे पर बाइक सवार डाक कांवड़ियों की भीड़ का सैलाब दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही डीजे वाहनों के बीच कांवड़िए पूरे जोश और श्रद्धा के साथ शिवधुनों पर नाचते हुए अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं। कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए श्यामपुर पुलिस द्वारा हाईवे पर यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि कांवड़ अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रही है। ऐसे में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह-जगह पुलिस बल और एसपीओ तैनात किए गए हैं। भीड़ को देखते हुए 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी लगातार निगरानी में लगे हुए हैं। प्रशासन का दावा है कि अब तक यात्रा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संचालित हो रही है और अंतिम चरण में भी श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सभी विभाग अलर्ट मोड में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *