हरिद्वार। हरिद्वार से खानपुर के बीच यात्रा करने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। नेशनल हाईवे-334ए को अब फोरलेन बनाया जाएगा। इससे खानपुर से हरिद्वार की दूरी 46.5 किलोमीटर से घटकर 43.5 किलोमीटर रह जाएगी। यात्राएं न सिर्फ आसान होंगी, बल्कि हादसों और ट्रैफिक जाम से भी राहत मिलेगी। डीएम कार्यालय में डीएम मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में इस संबंध में शुक्रवार को बैठक हुई। एनएचएआई की ओर से फोरलेन के लिए प्रस्तावित एलाइनमेंट पर चर्चा की गई। अधिकारियों ने बताया कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में ट्रैफिक का दबाव कम करने के लिए 7.5 किलोमीटर एलिवेटेड रोड प्रस्तावित की गई है। जहां एलिवेटेड रोड बनाना संभव नहीं होगा, वहां बायपास तैयार किया जाएगा। इससे वाहनों को बिना रुके निकलने की सुविधा मिलेगी और शहर के अंदर ट्रैफिक नहीं घुसेगा।