सरकार बनने पर हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र का कराया जाएगा समग्र विकास: नरेश शर्मा
हरिद्वार। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी बनाए गए आप नेता नरेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश में सरकार बनने पर विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कराया जाएगा। प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए नरेश शर्मा ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार की स्थिति बेहद खराब है। लालढांग क्षेत्र में स्कूलों की हालत बेहद खराब है। चिकित्सा की कोई उचित व्यवस्था नहीं है। क्षेत्र की महिलाएं सिडकुल में काम करने जाती हैं। महिलाओं को मिलने वाले वेतन का आधा हिस्सा किराए में खर्च हो जाता है। उच्च शिक्षा के लिए बालिकाओं को कोटद्वार या हरिद्वार जाना पड़ता है। संसाधनों के अभाव में कई बालिकाएं पढ़ाई छोड़कर घर बैठ जाती हैं। क्षेत्र में बड़ी संख्या में निवास करने वाले वन गुर्जरों को पेयजल, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं है। नरेश शर्मा ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक दस साल के कार्यकाल में लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में भी नाकाम रहे हैं। विकास को लेकर प्रदेश की डबल इंजन सरकार की कोई भी घोषणा धरातल पर नहीं उतरी। उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर क्षेत्र का समग्र विकास करने के साथ शिक्षा, चिकित्सा सुविधाओं को उन्नत किया जाएगा। रोजगार के अवसर बढ़ाए जाएंगे। जिला अध्यक्ष अमित विश्नोई ने कहा कि बूथ लेवल से लेकर ग्रामीण स्तर तक पार्टी को मजबूत किया जा रहा है। नीतियों से प्रभावित होकर लोग लगातार पार्टी से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में पार्टी बेहतरीन प्रदर्शन करेगी तथा प्रदेश में सरकार बनाएगी। प्रदेश उपाध्यक्ष ओपी मिश्रा ने आम आदमी पार्टी के दिल्ली मॉडल से प्रभावित होकर प्रदेश की जनता लगातार साथ आ रही है। सरकार बनने पर तीन सौ यूनिट बिजली मुफ्त देने के साथ शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत किया जाएगा। महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष हेमा भण्डारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में महिला मोर्चा अहम भूमिका अदा करेगा। इस दौरान अमरीश गिरी, मालती शर्मा, कुलदीप गोयल, संजू नारंग, अंकुर बागड़ी, अनिल सती, अर्जुन सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।