हरिद्वार की टीम ने जीता कबड्डी का फाइनल मुकाबला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राज्य स्तरीय महिला जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला हरिद्वार के नाम रहा। इस दौरान टीम प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मुकाबला हरिद्वार व उधमसिंहनगर के बीच खेला गया। जिसमें हरिद्वार ने 46-40 से उधमसिंहनगर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। जबकि, नैनीताल की टीम ने 44-26 से देहरादून को हराकर फाइनल में पहुंची थी। इसके उपरांत हरिद्वार व नैनीताल के बीच फाइनल का कड़ा मुकाबला देखने को मिला। हरिद्वार ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए नैनीताल को 41-21 से हराया। फाइनल जीतने के बाद हरिद्वार की टीम नेशनल चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेगी। प्रतियोगिता के अव्वल खिलाड़ियों को हंस फाउंडेशन के प्रदेश प्रभारी पद्मेंद्र सिंह बिष्ट व पूर्व राज्य मंत्री जसवीर राणा ने ट्राफी भेंट की। इस मौके पर राज्य कबड्डी एशोसियेशन के अध्यक्ष महेश जोशी, सचिव चेतन जोशी, विवेकानंद, देवेन्द्र भट्ट, गौरव जोशी, डैफोडेल पब्लिक स्कूल के संचालन अर्जुन सिंह, नूतन बिष्ट, संचालन नरेन्द्र सिंह रौथाण आदि मौजूद रहे।