कुंभ से पहले हरिद्वार का रंग रूप बदलना शुरू

Spread the love

हरिद्वार(। हरिद्वार में अर्द्धकुंभ से पहले गंगा घाट के किनारे सभी भवन हल्के भगवा रंग में नजर आने लगे हैं। सुभाष घाट से रंगाई की शुरुआत हो चुकी है। अगले चरण में घर-होटल, धर्मशाला और दुकानों के बोर्ड भी एक रंग-रूप में संवारे जाएंगे। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) की ओर से शुरू किए गए इस अभियान के प्रारंभिक चरण में कई भवनों को हल्के भगवा रंग में रंगा गया है। विभिन्न दुकानों के बोर्ड और बाहरी आवरण को भी एक समान रंग में ढाला जा रहा है। साइन बोर्ड भगवा रंग में तैयार किए जा रहे हैं, जबकि भवन हल्के भगवा रंग से रंगे जा रहे हैं। सुभाष घाट से शुरू हुए अभियान के तहत शहर की प्रमुख गलियों, बाजारों, होटलों और धर्मशालाओं की बाहरी दीवारों की रंगाई-पुताई के साथ नए साइन बोर्ड भी लगाए जा रहे हैं। स्थानीय लोग इस बदलाव से उत्साहित हैं। व्यापारी सुमित शर्मा और राजू वधावन ने बताया कि रंगाई से पहले प्रशासन ने राय मांगी थी और सबने इस प्रस्ताव का समर्थन किया था। सौंदर्यीकरण से व्यापार बढ़ने की उम्मीद गंगा किनारे सभी भवनों को एक रंग में रंगने की योजना कुंभ मेला प्रशासन की है, जबकि जिला प्रशासन इसके क्रियान्वयन के लिए समन्वय बनवा रहा है। पहले चरण में एचआरडीए ने सुभाष घाट की रंगाई शुरू की। जब दीवारों पर रंग निखरकर सामने आया तो व्यापारी भी उत्साहित नज़र आए। उनका कहना है कि इससे न केवल हरिद्वार की सुंदरता बढ़ेगी, बल्कि कुंभ मेले के दौरान व्यापार भी बढ़ेगा। यह अभियान हरिद्वार के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को संजोने के साथ कुंभ मेले के दौरान शहर की खूबसूरती को नई पहचान देगा। पहले चरण में सुभाष घाट की रंगाई जारी है, जबकि दूसरे चरण में गंगा किनारे बने बाकी भवनों को भी इसी रंग में सजाया जाएगा। सोनिका, कुंभ मेलाधिकारी एवं उपाध्यक्ष-एचआरडीए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *