हरिद्वार के हार्दिक गर्ग ने जेईई एडवांस में अल इंडिया रैंक 89 हासिल कर बढ़ाया धर्मनगरी का मान
हरिद्वार। हरिद्वार के छात्र हार्दिक गर्ग ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस में अल इंडिया रैंक 89 हासिल करके धर्मनगरी का नाम रोशन किया है। डीपीएस रानीपुर के छात्र हार्दिक गर्ग के पिता आशीष गुप्ता बीएचईएल में सीनियर डीजीएम के पद पर कार्यरत हैं। माताातु गुप्ता गृहणी हैं। हार्दिक के बड़े भाई उत्सव गर्ग आरबीएल बैंक गुडगांव में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। दो साल से आकाश इंस्टीट्यूट में आईआईटी की तैयारी कर रहे हार्दिक ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता, परिवार व शिक्षकों से मिले सहयोग को दिया है। आकाश की सफलता पर उनके परिवार के साथ इंस्टीट्यूट में हर्ष का माहौल है। इंस्टीटयूट के एकेडमिक हेड (इंजीनियरिंग) नासिर मोहम्मद व ब्रांच मैनेजर हेमचंद्र पाण्डे ने आकाश को बधाई देते हुए कहा कि दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा माने जानी आईआईटी जेईई क्रैक कर आकाश ने इंस्टीट्यूट का मान बढ़ाया है। उन्होंने बताया कि परीक्षा में पूरे देश से 1,41,699 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए। जिनमें से 41,862 छात्रों ने परीक्षा में क्वालिफाई किया। जिनमें हार्दिक ने पूरे देश में 89वीं रैंक हासिल की। हार्दिक गर्ग ने बताया कि उनकी सफलता में कड़ी मेहनत के साथ माता पिता व परिवार के सहयोग के साथ आकाश इंस्टीट्यूट के शिक्षकों का भी योगदान है। शिक्षकों ने कोरोना काल में छात्रों को मोटिवेट करने के साथ अनलाईन पढ़ाई जारी रखी। हार्दिक ने छात्रों को संदेश देते हुए कहा कि कड़ी मेहनत करें और एनसीईआरटी पर फोकस करें। कड़ी मेहनत व लगन से किसी भी मुकाम को पाया जा सकता है।