देहरादून। यूपी में जहां पीयूष जैन पर इनकम टैक्स की जबरदस्त रेड चल रही है उसे राजनीतिक दलों की घबराहट बढ़ती जा रही है तमाम राजनीतिक दलों को लग रहा है कि जैसे-जैसे चुनाव पास आएंगे ईडी और इनकम टैक्स की रेड उसी तरीके से बढ़ती जाएगी ऐसे में उत्तराखंड में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी ईडी और इनकम टैक्स की रेड उनके करीबियों के ना पड़े उसके लिए अपने करीबियों को बड़ा सुझाव दे रहे हैं हरीश रावत ने फेसबुक पर लिखा है कि
क्रिसमस, बड़ा दिन, नया वर्ष, लोहड़ी, उत्तरायणी सारे त्योहारों की आप सबको बहुत-बहुत बधाई। कई मेरे दोस्त बड़े-बड़े बैनर और होर्डिंग लगाकर मेरे नाम से बधाई देते हैं, उनसे मेरा आग्रह है कि ऐसे होर्डिंग्स में अपना नाम और चित्र न लगाएं या फिर हार्डिंग लगाएं नहीं, क्योंकि आपने हार्डिंग लगाई तो इनकम टैक्स और ई़डी़ आपके दरवाजे पर दस्तक देने पहुंच जाएगी,