हरीश रावत महाराष्ट्र जाकर करें सावरकर को लेकर बयानबाजी: महेन्द्र भट्ट
हल्द्वानी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के सावरकर को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार किया है। भट्ट ने कहा कि यदि कांग्रेस नेता रावत वास्तव में ताकतवर हैं तो वह महाराष्ट्र की धरती पर जाकर सावरकर को लेकर बयानबाजी करें। उन्होंने कहा कि सावरकर नहीं, कांग्रेस की विघटनकारी नीतियां देश के विभाजन के लिए जिम्मेदार थीं। भाजपा के कुमाऊं संभाग कार्यालय में मंगलवार को पत्रकारों से बतचीत करते हुए भट्ट ने कहा कि कांग्रेस की नीति हमेशा अल्पसंख्यक तुष्टिकरण वाली रही है। कहा कि पिछले चुनावों में वोटों के ध्रुवीकरण के लिए कांग्रेस ने मुस्लिम युनिवर्सिटी का मुद्दा उठाया था। अब लोकसभा चुनाव नजदीक आते देख रावत फिर से तुष्टिकरण का कार्ड खेलने लगे हैं। इसका खामियाजा उन्हें विधानसभा चुनावों की तरह लोकसभा चुनाव में भी हार के रूप में भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस की तुष्टिकरण नीति नहीं बदली तो उत्तराखंड से उनका पूरी तरह से सफाया हो जाएगा। उन्होंने कहा कि देवभूमि की राष्ट्रवादी जनता, जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय भी शामिल है, रावत की इन साजिशों में फंसने वाली नहीं है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि कुमाऊं में प्रधानमंत्री मोदी का दौरा ऐतिहासिक रहा है। पीएम मोदी के दौरे से देश-दुनिया के लोगों की नजरें कुमाऊं के आध्यात्मिक पर्यटक स्थलों पर पड़ी है। इससे कुमाऊं में आध्यात्मिक पर्यटन नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगा।