हरियाणा के 17 जिलों में आज भी रहेगी इंटरनेट सेवा बंद
चंडीगढ़। सीआइडी ने सरकार को रिपोर्ट दी है कि असामाजिक तत्वों द्वारा किसान आंदोलन के दौरान सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाकर गड़बड़ी की साजिश रची जा रही है। इससे निपटने के लिए गृह सचिव राजीव आरोड़ा ने हरियाणा के 17 जिलों अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, पानीपत, हिसार, जींद, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, फतेहाबाद, रेवाड़ी, सिरसा, सोनीपत, पलवल और झज्जर में वायस काल को छोड़कर सभी इंटरनेट सेवाओं पर पाबंदी रविवार पांच बजे तक बढ़ा दी है। इस दौरान सभी एसएमएस सेवाएं (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और मोबाइल नेटवर्क पर दी जाने वाली सभी डोंगल सेवाएं भी बंद रहेंगी। इंटरनेट सेवाएं बंद होने से मोबाइल उपभोक्ता एसएमएस, वाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर सहित अन्य विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। वहीं, सरकार के इस फैसले से आनलाइन पढ़ाई, आनलाइन बिलिंग, आनलाइन बैंकिंग सहित दूसरी कई अन्य काम बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। शनिवार को इंटरनेट सेवाएं बंद रहने से कई स्थानों पर बच्चे आनलाइन परीक्षाएं नहीं दे सके। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने 17 जिलों में मोबाइल इंटरनेट बंद करने के फैसले की निंदा करते हुए तुरंत प्रभाव से यह सुविधाएं शुरू करने की मांग की है।
सुरजेवाला ने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसान आंदोलन को कुचलने की चाल के तहत मोबाइल इंटरनेट बंद कर दिया है। इससे महामारी के दौरान घर से काम करने वाले कर्मचारियों, छात्रों व मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करने वालों व्यापारी, दुकानदार और आम लोगों को बहुत अधिक परेशानी हो रही है।