रुद्रपुर। द्वितीय जु-जित्सू यूथ एशियन चैम्पियनशिप के लिए नानकमत्ता के न्यू लाइट स्कूल की तीन छात्रा हरमनदीप कौर, अनुष्का राणा, गुरप्रीत कौर का भारतीय टीम में चयन हुआ है। विद्यालय के प्रबंधक मलूक सिंह खिण्डा ने बताया कि भारतीय जु-जित्सू टीम में चयनित खिलाड़ी थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक में 12 से 16 फरवरी तक होने वाली द्वितीय जु-जित्सू यूथ एशियन चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करेंगी। जो खिलाड़ी चैम्पियनशिप में पदक एवं रैंक हासिल करेंगे, उन खिलाड़ियों को इसी वर्ष अक्तूबर माह में बहरीन में ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया की ओर से आयोजित होने वाले तृतीय यूथ एशियन गेम्स 2025 के लिए संभावित खिलाड़ियों के रूप में चयनित किया जाएगा। इस उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधक खिण्डा, प्रधानाचार्य डॉ. बलजीत कौर, कोच किशन सिंह चौहान ने बधाई देते हुए सम्मानित किया।