नई दिल्ली, भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हरा दिया है. इस सीरीज का पहला मैच भारत ने जीता था और दूसरे मैच में इंग्लैंड को जीत मिली थी. इसके बाद सीरीज का अंतिम और निर्णायक मैच मंगलवार की रात चेस्टर ली स्ट्रीट में खेला गया.
इस मैच में भारतीय टीम में पहले बल्लेबाजी करते हुए हरमनप्रीत कौर के शानदार शतक की बदौलत 50 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 318 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 49.5 ओवर में 305 रनों पर ऑलआउट हो गई और 13 रनों से मैच हार गई.
इस मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 82 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 102 रनों की शतकीय पारी खेली. इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. ये वनडे में किसी भारतीय महिला द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे तेज शतक है. कौर ने जून 2024 के बाद अब शतक लगाया है.
हरमनप्रीत कौर के वनडे करियर का ये 7वां और इंग्लैंड में ये तीसरा शतक है. इसके साथ ही वो इंग्लैंड में वनडे क्रिकेट में 3 शतक लगाने वाले पहली विदेशी महिला बल्लेबाज बन गई हैं. उन्होंने मिताली राज और मेग लैनिंग को पीछे छोड़ दिया है जिनके नाम वनडे क्रिकेट में 2-2 इंग्लैंड में दर्ज थे.
इस मैच में तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ ने शानदार गेंदबाजी की और 6 विकेट चटकाए. उन्होंने 9.5 ओवर में 52 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए. इस मैच के लिए हरमनप्रीत कौर को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला, जिसे हरमन ने बड़ा दिल दिखाते हुए क्रांति गौड़ के साथ साझा किया. क्रांति महिला वनडे में छह विकेट लेने वाली पांचवीं भारतीय गेंदबाज और सबसे कम उम्र की गेंदबाज बनीं. वह झूलन गोस्वामी (2005) के बाद इंग्लैंड के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल करने वाली केवल दूसरी भारतीय बनीं.
हरमनप्रीत ने गौड़ को एक गेंद दी, जिस पर मैच के आंकड़े भी लिखे हुए थे. हरमन ने उनके लिए कहा, क्रांति, आप एक स्टार हैं. मुझे प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है. मैं इसे क्रांति के साथ साझा करना चाहती हूं क्योंकि उन्होंने अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ स्पेल में से एक डाला. मुझे लगता है कि एक गेंदबाज के तौर पर यह एक बड़ी उपलब्धि है. एक भारतीय टीम के लिए ऐसे तेज गेंदबाजों के लिए हम इसके लिए बेताब थे. वह डब्ल्यूपीएल और घरेलू मैचों का अनुभव लेकर आई हैं और यहां अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही हैं. मुझे लगता है कि वह इसे साझा करने की हकदार हैं.
इंग्लैंड ने लिए नेट साइवर-ब्रंट के 98 रनों और एम्मा लैम्ब (68) रनों की पारी खेली. भारत के लिए क्रांति (6) के अलावा श्री चरणी ने 2 और राधा यादव ने 1 विकेट लिया. भारत के लिए हरमन के अलावा स्मृति मंधाना ने 45, जेमिमा रोड्रिगेज ने 50 और ऋचा घोष ने 38 रन बनाए.