हर्षिल, गंगोत्री, यमुनोत्री धाम में भारी बर्फबारी
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी में बारिश व बर्फबारी के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बर्फबारी के चलते उत्तरकाशी जिले के हर्षिल व गंगोत्री, यमुनोत्री धाम सहित ऊंचाई वाले गांव पूरी तरह बर्फ से ढक गए हैं। जिससे समूचे जनपद में ठंड बढ़ गई है। जिले में गत बुधवार सुबह से बारिश व बर्फबारी का सिलसिला जारी है। निरंतर हो रही बारिश व बर्फबारी के चलते गंगोत्री के धाम परिक्षेत्र के हर्षिल, बगोरी, मुखबा, धराली, सुक्की, झाला, जसपुर, गंगनानी, पिलंग, सालंग, रैथल, नटीण, दयारा बुगयाल, बार्सू, चौंरगी खाल, राड़ी टॉप सहित यमुनोत्री धाम के खरसाली, बीफ, कुपड़ा, हनुमान चट्टी, फूलचट्टी, स्याना चट्टी सहित मोरी क्षेत्र के पर्यटक स्थल हरकीदून, केदार कांठा, देवक्यार, चांगशील, हिमाचल प्रदेश से सटे चिवां, माऊडा, बलावट, कलीच, बरनाली व पार्क क्षेत्र के फिताड़ी, लिवाड़ी, कासला, राला, हरिपुर, औसला, पंवाणी, ढाटमीर, मसरी, दौणी, खन्यासणी, बरी, सेवा आदि गांव हिमपात से ढक गये हैं। जिससे लोगों का जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है। दूसरी ओर जिला मुख्यालय व आसपास के क्षेत्र में गुरुवार को दिन भर बारिश होती रही। बारिश व बर्फबारी के कारण जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिससे बचने के लिए लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है। (एजेंसी)