कोविड प्रोटोकाल के तहत हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा स्वतंत्रता दिवस
चमोली। चमोली जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। लेकिन कार्यक्रमों में कोविड प्रोटोकॉल का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। जिले के नव नियुक्त जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित स्वतंत्रता दिवस तैयारी बैठक में यह निर्णय लिया गया। जिलाधिकारी ने सभी नगर निकायों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सभी सरकारी भवनों, इमारतों, शहीद स्मारकों को छोटे एलइडी बल्बों से प्रकाशमान करने के निर्देश दिए गए। पूर्व संध्या पर खेल विभाग के माध्यम से विभिन्न आयु वर्ग में क्रास कंट्री दौड़ भी आयोजित होगी। स्वतंत्रता दिवस पर सरकारी, गैर सरकारी भवनों और जिलाधिकारी कार्यालय पर ध्वजारोहण किया जाएगा। शहीद पार्क में माल्यापर्ण के साथ ही शहीदों को याद किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान कोरोना वारियर्स, उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों, 10वी और 12वीं बोर्ड परीक्षा में पहले तीन टॉपर रहे छात्र-छात्राओं एवं खेल प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए शिक्षा विभाग के माध्यम से सूक्ष्म सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।