हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा स्टारर एक तरफा लव स्टोरी फिल्म एक दीवाने की दीवानियत ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. बीती 21 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म एक दीवाने की दीवानियत ने हो हफ्ते पूरे करने से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर सेचुंरी लगा दी है. आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर लव स्टोरी फिल्म थामा के साथ रिलीज हुई एक दीवाने की दीवानियत अभी भी बॉक्स ऑफिस पर पैसा बटोर रही है. इधर, थामा भी बॉक्स ऑफिस पर मालामाल हो रही है. आइए जानते हैं. एक दीवाने की दीवानियत ने रिलीज के 13 दिनों में कितनी कमाई कर ली है.
हर्षवर्धन राणे ने आज 3 नवंबर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि उनकी फिल्म एक दीवाने की दीवानियत बॉक्स ऑफिस पर जीत गई है. एक्टर की मानें तो फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 101.1 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. एक दीवाने की दीवानियत ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 86.1 और ओवरसीज में 15 करोड़ रुपये कमाए हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में एक्टर ने लिखा है, मिला पूरी दुनिया का प्यार, दीवानों ने किया सौ करोड़ पार. बता दें, एक दीवाने की दीवानियत ने 10 करोड़ रुपये से ज्यादा से खाता खोला था. फिल्म ने अपने पहले वीक में भारत में 55.15 करोड़ रुपये कमा थे.
इधर, थामा अपनी रिलीज के 13 दिनों में भारत में 120.05 करोड़ रुपये कमा चुके हैं. फिल्म ने 25 करोड़ रुपये से खाता खोला था. फिल्म ने 13वें दिन भारत में 4.25 करोड़ रुपये कमाए हैं और फिल्म ने अपने पहले वीक में 108.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. मडोक फिल्म्स की थामा उनके 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो गई है इससे पहले स्त्री और स्त्री 2 समेत कई कई फिल्में यह कारनाम कर चुकी हैं.
००