नौ लाख की स्मैक के साथ हरियाणा का युवक गिरफ्तार, नव वर्ष पर बेचने का था प्लान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नशे को लेकर कोटद्वार पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने नौ लाख रुपये की स्मैक के साथ हरियाणा के एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक नव वर्ष पर स्मैक को क्षेत्र के युवकों व बच्चों को महंगे दामों में बेचने का प्लान बना रहा था। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
शहर में लगातार बढ़ रहे नशे के कारोबार को रोकने के लिए पुलिस की विशेष टीम गठित की गई है। इसी के तहत पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में हरियाणा अंबाला कैंट निवासी अनिल कुमार बड़ी मात्र में स्मैक लेकर उसकी तस्करी करने जा रहा है। बताया कि मुखबिर की ओर से बताए गए स्थान पर पहुंचकर जब पुलिस ने उक्त युवक की तलाशी ली तो उसकी जेब से 28 ग्राम स्मैक बरामद हो गई। जिसकी कीमत करीब नौ लाख रुपये आंकी जा रही है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह तनवर व सीआईयू प्रभारी कमलेश शर्मा ने बताया कि युवक कुछ दिन पूर्व ही उत्तर प्रदेश के बरेली से स्मैक खरीदकर लाया था। युवक नववर्ष की संध्या पर शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को स्मैक की तस्करी करने के प्रयास में था।