उत्तरकाशी मनेरी पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने अवैध चरस की तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पुलिस ने 832 ग्राम अवैध चरस बरामद कर मनेरी थाना में मुकदमा पंजीत किया है। चरस की बाजार कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये आंकी गई है। सीओ प्रशांत कुमार के निकट पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक मनेरी प्रमोद उनियाल व एसओजी प्रभारी प्रकाश राणा के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने गत रात्रि को गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान भटवाड़ी से आगे बार्सू बैण्ड के पास टीम ने नत्थी सिंह पुत्र स्व़ पिरथी सिंह (48) निवासी ग्राम कुज्जन, भटवाड़ी को 832 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि ड्रग्स फ्री देवभूमि-2025 व आगामी लोकसभा चुनाव के मध्यनजर पुलिस सतर्क है। पुलिस बैरियर व नाकों पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। टीम में एसआई निखिल देव चौधरी, जयवीर सिंह और एसओजी टीम के सदस्य थे।