मोरी में छह लाख की चरस पकड़ी
उत्तरकाशी। अवैध नशे पर उत्तरकाशी जनपद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मोरी में 3 किलो 4 ग्राम अवैध चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई चरस की बाजार कीमत करीब छह लाख रुपये आंकी गई है। एसपी उत्तरकाशी ने टीम को पांच हजार रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 को सफल बनाने के लिए उत्तरकाशी पुलिस लगातार सक्रिय है। एसपी अर्पण यदुवंशी ने पत्रकारों को बताया कि मोरी पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने गत रात्रि को जेपी पुल मोरी के पास जयवीर सिंह राणा पुत्र सैदर सिंह राणा (52) निवासी ग्राम सिरगा थाना मोरी उत्तरकाशी को तीन किलो से ज्यादा चरस के साथ पकड़ा है। मोरी थाने में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस उपाधीक्षक अपरेशन प्रशान्त कुमार के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी एसओजी प्रकाश राणा और थानाध्यक्ष मोरी मोहन कठैत के नेतृत्व में अवैध चरस को पकड़ा गया। एसपी ने बताया कि उत्तरकाशी के सदूरवर्ती क्षेत्रों में अवैध नशे, अफीम, चरस आदि की लगातार तस्करी की जानकारी प्राप्त हो रही थी, जिस पर हमने ऐसे संदिग्ध क्षेत्रों मे पुलिस को एक्टिव किया हुआ है। पकड़ी गई चरस आरोपी ने स्वयं तैयार की है जिसको वह अच्टे मुनाफे में बेचने के लिए तराई क्षेत्र में ले जा रहा था। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। टीम में श्याम बाबू, अनिल तोमर, गणेश राणा, संजय सिंह आदि थे।