जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार : लैंसडौन वन प्रभाग कोटद्वार रेंज के अंतर्गत मैती काटल गांव के समीप जंगल में एक हाथिनी का शव बरामद हुआ है। वन विभाग के अनुसार, हथिनी की मौत पहाड़ी से गिरने के कारण बताई जा रही है।
शुक्रवार सुबह वन विभाग को सूचना मिली कि गांव के समीप जंगल में एक हथिनी का शव पड़ा हुआ है। वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने शव को अपने कब्जे में लेकर मौत के कारणों की जांच की। वनाधिकारियों ने उम्मीद जताई कि हाथिनी अपने झ़ुंड के साथ घूम रही होगी और पहाड़ी पर पैर फिसलने के कारण वह गिर गई। जिसके कारण उसकी मौत हो गई होगी। वनाधिकारियों की सूचना के बाद चिकित्सक डा. राजेश कुमार की टीम मौके पर पहुंची और हाथिनी के शव का पोस्टमार्टम किया। चिकित्सकों ने बताया कि आंतरिक चोटों के कारण हथिनी की मौत हुई है।