हाथरस कांड: बाबा को बचाने के लिए वकील ने गढ़ी नई कहानी
नई दिल्ली ,हाथरस में भोले बाबा के सत्संग में मची भगदड़ के कारण 122 लोगों की जान चली गई। जिसकों लेकर सरकार की तरफ से कार्रवाई की जा रही है। वहीं इसी बीच बाबा को बचाने के लिए बाबा के वकील ने भगदड़ की एक नई कहानी रच दी है।
जहरीले स्प्रे का हुआ इस्तेमाल
साकार हरि के वकील एपी सिंह ने कहा कि बाबा के खिलाफ भगदड़ की साजिश रची गई है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भगदड़ हुई नहीं बल्कि कराई गई है। इसके लिए साजिशकर्ताओं ने जहरीले स्प्रे का इस्तेमाल किया। सत्संग खत्म हुआ तो साजिश के तहत कुछ लोग बाबा की तरफ दौड़ पड़े। उन लोगों के हाथों में जहरीला स्प्रे था। वे दौड़ते हुए पीछे की तरफ स्प्रे करते हुआ बाबा की तरफ भागे। इस स्प्रे का प्रभाव महिलाओं पर पड़ा और वे बेहोश होने लगीं। महिलाएं गिरने लगीं और भगदड़ का माहौल हो गया जिसके चलते यह घटना हुई। एपी सिंह ने कहा कि अज्ञात लोग जहरीले स्प्रे लेकर जा रहे थे। वे जहरीले स्प्रे का छिडक़ाव करते हुए भागे और यह एक पूर्व नियोजित साजिश का हिस्सा लग रहा है। कई लोग बेहोश हो गए। मैं विशेष जांच दल से आग्रह करता हूं कि वह जांच करे कि इस घटना के पीछे कौन लोग हैं।
बता दें कि भगदड़ की घटना के संबंध में अब तक मुख्य आरोपी देवप्रकाश मधुकर समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।