हाथरस पीड़ित युवती की मौत के बाद सीमांत में भड़का जनाक्रोश
पिथौरागढ़। उत्तरप्रदेश के हाथरस में एक दुराचार पीड़िता के मौत पर विभिन्न जनसंगठनों व राजनीतिक दलों ने आक्रोश जताया है। उन्होंने फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से सुनवाई कर आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है। बुधवार को एससी-एसटी एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष महेश मुरारी के नेतृत्व में एडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। कहा कि यूपी सरकार पूरी तरीके से निरंकुश हो चुकी है। लड़की का दुराचार करने के बाद के बाद जुबान काटकर गर्दन तोड़ना एक बड़ा अपराध है। दुराचारियों ने मानवीय हदों को तार-तार कर जघन्य हत्या की है। जिनको कड़ी से कडी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने पीडित परिजनों को 20 लाख रुपये का मुआवजा,परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व बालत्कारियों को फांसी की सजा देने की मांग की है।