हत्या मामले में फरार ईनामी अपराधी गिरफ्तार

Spread the love

हरिद्वार। बीते वर्ष सिडकुल थाना क्षेत्र की शिव नगर कालोनी में हुई युवती की हत्या के मामले में फरार चल रहे ढाई हजार के ईनामी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष एलएस बुटोला ने बताया कि बीते वर्ष शिवनगर कालोनी में किराए पर रह रहे एक युवक व एक युवती ने साथ मे रह रही एक अन्य युवती की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद दोनों शव को कमरे में छिपाकर फरार हो गए थे। घटना के बाद पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन आरोपी रोहित फरार हो गया था। बिहार निवासी रोहित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी। इसके लिए पुलिस व सीआईयू की संयुक्त टीम का गठन किया गया था। शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी रोहित को उ.प्र.के गाजियाबाद जनपद के थाना कौशाम्बी क्षेत्र के बुआपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष एलएस बुटोला, एसआई अर्जुन कुमार, कांस्टेबल प्रेम सिंह, नरेंद्र व सीआईयू हेड कांस्टेबल सुन्दरलाल तथा कांस्टेबल पदम आदि शामिल रहे।
148 पव्वे सहित दो गिरफ्तार किए: दूसरी ओर शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चलाते हुए नगर कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 148 पव्वे देशी शराब के बरामद किए हैं। पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली पुलिस ने एसआई राजेंद्र शाह व दिनेश रावत के नेतृत्व में छापामारी करते हुए ब्लड बैंक के समीप से सोनू निवासी ब्रह्मपुरी को 76 पव्वे तथा जस्सी निवासी पालिका बाजार हरकी पैड़ी को जसवंत घाट के पास से देशी शराब के 72 पव्वे साथ दबोच लिया। पुलिस टीम में कांस्टेबल सुनील, आशीष व मुकेश डिमरी भी शामिल रहे। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *