स्थापना दिवस पर निकाली प्रभात फेरी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। विकासखण्ड द्वारीखाल के राजकीय इंटर कॉलेज किनसुर में राज्य स्थापना दिवस बडे़ धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने क्षेत्र में प्रभातफेरी भी निकाली
मंगलवार को 21वें स्थापना दिवस पर राइंका किनसुर में विभिन्न प्रतियोगिताओं व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। क्विज प्रतियोगिता में शिवाजी सदन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्लोगन सीनियर वर्ग में पायल ने प्रथम, सामली ने द्वितीय व आकाश तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में हितेश, खुशी व मानसी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में आशीष, प्रदीप,आस्था ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। एकल गीत में पूजा लोकगीत में शिवाजी सदन,लोक नृत्य में आजाद सदन ने बाजी मारी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य महेन्द्र सिंह राणा ने उत्तराखंड राज्य बनने के एतिहासिक व भौगोलिक कारणों की बच्चों को विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के पश्चात विजेता प्रतिभागियों को प्रधानाचार्य द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन रुपेश कुकरेती ने किया गया। इस मौके पर संजय कुमार, निशा चौहान, गीतांजलि डोबरियाल, संध्या सैनी,पूजा भारती, पूजा बिंजौला,भाग सिंह नेगी, विमला देवी उपस्थित थे।