नव प्रवेशोत्सव पर किया हवन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विद्यालय रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकीनगर कोटद्वार में नव प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के निमित हवन पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
विद्यालय के मीडिया प्रभारी रोहित बलोदी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य मनोज कुकरेती एवं शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य प्रदीप नौटियाल ने पूजक के रूप में किया। तत्पश्चात विद्यालय में सभी नव प्रवेशित एवम पुरातन छात्र छात्राओं ने हवन पूजन एवं आहुति दी। प्रधानाचार्य मनोज कुकरेती ने छात्र-छात्राओं से वार्ता में कहा कि विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान से सम्बद्ध सरस्वती शिशु विद्या मंदिर अपने छात्र-छात्राओं को संस्कार युक्त शिक्षा प्रदान करते हैं। संस्कार जीवन का एक अभिन्न अंग है इन्हें हम सभी को अपने में आत्मसार करना एवम इन्हीं के अनुरूप अपने कार्यों को प्रतिपादित करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने नव प्रवेशित छात्रों को विद्यालय में आगमन हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की साथ ही अन्य छात्र छात्राओं को नवीन शिक्षण सत्र 2023-24 में सर्वोंच्च स्थान प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त आचार्य बंधु भगिनी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।