रानीखेत की समस्याओं को लेकर सीएम से मिले
अल्मोड़ा। भाजपा नेता डॉ. प्रमोद नैनवाल ने देहरादून में सीएम तीरथ सिंह रावत से मुलाकात कर रानीखेत क्षेत्र की समस्याओं के समाधान की मांग की है। डॉ. नैनवाल ने बासोट स्थित भवानी देवी और सगनेटी जाल स्थित सिलोर देवी पंपिंग योजना का पुनर्गठन किए जाने, चापड़, नौघर, लछीना, तिपौला, बोहरागांव, पोखरी, खुश्यालकोट, मलोना के लिए नई पेयजल पंपिंग योजनाएं स्वीकृत करने, रामनगर-मोहान-भतरौंजखान-रानीखेत मोटर मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की मांग की। उन्होंने पस्तौड़ा, मेहलखंड व ऐरोली गांवों तक सड़क बनाने तथा लोअर काकलासौं मोटर मार्ग को जल्द अस्तित्व में लाने का आग्रह किया। कहा कि भिकियासैंण, भतरौंजखान, नौघर, स्यालकोट, सिलोर आदि अस्पतालों में चिकित्सकों की तैनाती व अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे जैसी सुविधा उपब्ध कराने की मांग भी की। स्थापित करने की भी मांग की। डॉ. नैनवाल ने बताया कि सीएम ने सभी मांगों पर सार्थक कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया है।