विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस पर अपना एक महीना पूरा करने जा रही है। फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज के 29 दिन पूरे कर लिए हैं। इन 29 दिनों में छावा ने कमाई का अंबार लगा दिया था। छावा ने अपनी 27वें दिन की कमाई से साल 2023 की हिंदुस्तान की असली ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर 2 की कमाई के रिकॉर्ड को धूल चटाई थी और अब छावा ने शाहरुख खान की फिल्म पठान की कमाई का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आइए जानते हैं छावा ने 29वें दिन कितने करोड़ रुपये की कमाई की और क्या-क्या रिकॉर्ड तोड़े।
छावा की 29वें दिन की कमाई
बता दें, होली वाले दिन यानि 14 मार्च को फिल्म छावा अपनी रिलीज के 29वें दिन में चली और फिल्म को होली की छुट्टी की बड़ा फायदा मिला। छावा की कमाई में 29वें दिन 61.11 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई। जहां फिल्म ने 28वें दिन 4.5 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं, सैकनिल्क के ही अनुसार फिल्म ने 29वें दिन 7.25 करोड़ रुपये (अनुमानित) कमाई की है। छावा ने 29वें दिन हिंदी में 6.5 करोड़ रुपये और तेलुगू में 0.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसी के साथ फिल्म की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल कमाई 546.75 करोड़ रुपये हो गई। छावा ने अपनी 29वें दिन की कमाई से शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
बता दें, साल 2023 में रिलीज हुई शाहरुख खान की एक्शन ड्रामा फिल्म पठान ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 543.09 करोड़ रुपये की कमाई की थी। सैकनिल्क की मानें तो, छावा, पठान का रिकॉर्ड तोड़ भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 9वीं हिंदी फिल्म बन गई हैं। अब छावा के सामने एनिमल (553.087 करोड़ रुपये), स्त्री 2 (597.99 करोड़ रुपये) के रिकॉर्ड हैं। भारत में नेट कमाई करने वाली टॉप फिल्मों में पुष्पा 2 (1471.1 करोड़ रुपये), बाहुबली 2 (1030.42 करोड़ रुपये), केजीएफ 2 (859.7 करोड़ रुपये), आरआरआर (782.2 करोड़ रुपये), कल्कि 2898 एडी (646.31 करोड़ रुपये) और जवान (640.25 करोड़ रुपये) शामिल हैं।
00