प्रमुख ने टेलीमेडिसिन सेवा शुरू करने की मांग की
नई टिहरी। प्रतापनगर के ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमोला ने डीएम इवा श्रीवास्तव को पत्र मेल कर मुखेम, गरवांण गांव, हलेथ व ओनाल गांव के उपकेंद्रों में पूर्व में संचालित टेलीमेडिसिन सेवा शुरू करवाने की मांग की है। प्रमुख का कहना है कि टेलीमेडिसिन सेवा से क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा। डीएम को लिखे पत्र में डीएम को बताया कि पूर्व में संचालित ट्रिपल फाईव सेवा से ब्लाक के उपकेंद्रों में पहुंचने वाले मरीजों को लाभ मिला रहा था। कोरोना काल में टेलीमेडिसिन सेवा आम लोगों के लिए बहुत जरूरी है। इसलिए प्रतापनगर के उपकेंद्रों को टेलीमेडिसिन सेवा से जोड़ा जाय, ताकि मरीजों को टेलीमेडिसिन सेवा का लाभ मिल सके।