हेड कांस्टेबल ने की पूर्व मौलाना से हाथापाई
रुद्रपुर। उत्तराखंड पुलिस के एक हेड कांस्टेबल पर पूर्व मौलाना से हाथापाई का आरोप लगा है। आरोपी पुलिसकर्मी पर पहले भी कई आरोप लग चुके हैं। कोतवाली में आरोपी सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। परिजनों की सहमति पर उसे पुलिस अभिरक्षा में नशामुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया है। गुरुवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली चंपावत के थालेड़ी थाने में तैनात हेड कांस्टेबल भूतबगला निवासी अजीम खान ने हंगामा और बखेड़ा शुरू कर दिया है। आरोप था शब-ए-बारात में खलल डालने का विरोध करने पर आरोपी हेड कांस्टेबल ने पूर्व मौलाना इशरत अली के साथ अभद्रता कर हाथापाई की। स्थानीय लोगों ने जब इसका विरोध किया तो लोगों के साथ भी हाथापाई की कोशिश की। सूचना पर पहुंचे कोतवाल विक्रम राठौर ने आरोपी पुलिसकर्मी को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है आरोपी पुलिसकर्मी नशे की हालत में था। इस पर आरोपी सिपाही का मेडिकल कराया गया। साथ ही पूर्व मौलाना की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल राठौर ने कहा मार्च में भी आरोपी पर पार्षद प्रतिनिधि को कार से कुचलने का प्रयास का आरोप लगा था। मामले में भी आरोपी पुलिसकर्मी पर मुकदमा दर्ज हो चुका है। लगातार कानून व्यवस्था बिगाड़ने की शिकायतों के बाद परिजनों की सहमति पर आरोपी पुलिस कर्मी को काशीपुर हाईवे स्थित धौलपुर गांव स्थित तेजस नशामुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया है। बावजूद इसके दर्ज मुकदमों में विभागीय जांच भी चल रही है॥