चमोली। गैरसैंण में बाबा हैड़ा खान नेत्र जांच केंद्र का विधिवत उदघाटन श्री गणेश प्रमुख शशि सौरियाल द्वारा पूर्व सैनिक अर्द्ध सैनिक संगठन कार्यालय गैरसैंण में किया गया। इस मौके पर शशि ने कहा कि क्षेत्र में कोई नेत्र चिकित्साल न होने के कारण नेत्र रोगियों को आंखों की जांच के लिए बाहर दर-दर भटकना पडता था। अब उन्हें गैरसैंण में ही नेत्र जांच की सुविधा प्राप्त हो गई है। संस्था के प्रशासनिक अधिकारी दीपक रावत ने बताया कि प्रत्येक सोमवार को बाबा हैड़ाखान चौरिटेबल एड़ रिसर्च सेंटर हैड़ाखान रानीखेत के द्वारा नेत्र रोग चिकित्सक द्वारा निशुल्क नेत्र जांच की जायेगी। इस केंद्र में सभी जरुरतमंत्रों का नेत्र रोग का उपचार एवं दवाइयां दी जायेगी। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष गंगा पंवार ने संस्था का आभार प्रकट किया। इस मौके पर 62 नेत्र रोगियों का उपचार किया गया। जिनमें 7 मरीजों में मोतियाबिंद के लक्षण पाये गए। इनमें 5 को संस्था कर्मी निशुल्क अपरेशन के लिए अपने साथ हैड़ाखान चिकित्सालय रानीखेत ले गये। इस दौरान पूर्व सैनिक संगठन के ब्लाक अध्यक्ष राजेन्द्र शाह, अर्द्धसैनिक संगठन में ब्लक अध्यक्ष पूर्व सूबेदार खीम सिंह, ड़ अनुभव गुप्ता, ड़ हिमांशु पौखरियाल, पूर्व कै़रघुवर मेहरा, जीशान सिद्घदकी, प्रोग्राम अफसर ड़ श्राफ चेरिटी आई हस्पिटल दिल्ली, पूर्व उपप्रमुख अवतार नेगी, शंभूप्रसाद गैड़ी, नंदन सिंह, एलपी सती, चंदन सहित कई पूर्व सैनिक एवं उनकी वीरांगनाएं मौजूद रहे।