घने कोहरे के चलते दो बसों में आमने-सामने की टक्कर, 40 यात्री घायल, एक की हालत गंभीर
मथुरा, एजेंसी। उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के राया कट के पास सोमवार तड़के घने कोहरे के बीच दो बसों की टक्कर से करीब 40 यात्री घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि भोर करीब तीन बजे राया कट के पास यह हादसा उस समय हुआ, जब नोएडा से धौलपुर जा रही बस इटावा से आ रही दूसरी बस से टकरा गई। इस हादसे में 40 यात्रियों के घायल होने की सूचना है जिनमें से 31 को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि आठ का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। जिला अस्पताल में भर्ती एक यात्री राहुल (25) की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सूत्रों ने बताया कि राजेंद्र सिंह नामक व्यक्ति के दोनों पैरों में फ्रैक्चर हो गया है, जिसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भिड़ंत के बाद एक्सप्रेस वे पर जाम लग गया। दुर्घटनाग्रस्त वाहनो को हटाकर यातायात को सुचारू कर दिया गया है।