बिना अनुमति के पूर्ति निरीक्षक नहीं छोड़ेगें मुख्यालय
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदंडे द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में कोविड-19 के अंतर्गत मूल्य नियंत्रण हेतु बुधवार को जिला पूर्ति अधिकारी के नेतृत्व में आपूर्ति विभाग की टीम द्वारा आवश्यक खाद्य वस्तुओं की दुकानों का निरीक्षण किया गया।
टीम द्वारा थोड़ी शहर स्थित फल, सब्जी एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं के थोक/फुटकर विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मै. गुलाटी नियर डीएवी कॉलेज फल विक्रेता का चालान किया गया। जिला पूर्ति अधिकारी ने सभी दुकानदारों को निर्देशित किया गया कि दुकानों के बाहर अनिवार्य रूप से रेट लिस्ट चस्पा करना सुनिश्चित करें। सभी लोग समय-समय पर जारी कोविड संबंधी गाइडलाइन का अनिवार्य रूप से अनुपालन करना सुनिश्चित करें। वहीं सभी पूर्ति निरीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि बिना अनुमति के अपना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे और अपने-अपने क्षेत्रों में आकस्मिक निरीक्षण करते हुए दैनिक आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति, उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए प्रतिदिन फोटोग्राफ सहित रिपोर्ट मुख्यालय पौड़ी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। निरीक्षण टीम में जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली, पूर्ति निरीक्षक शैलेंद्र बडोला, निरीक्षक वाट माप जगदीश सिंह आदि मौजूद थे।