मनरेगा कामों में एनएमएमएस सिस्टम को वापस लेने प्रधानों ने भेजा ज्ञापन
अल्मोड़ा। मनरेगा कामों में एनएमएमएस सिस्टम को पूरी तरह बंद करने समेत विभिन्न लंबित मांगों पर प्रधानों ने सकारात्मक कार्यवाही की मांग की है। मामले में जिला प्रशासन के माध्यम से प्रधानों ने ग्राम विकास मंत्री भारत सरकार को ज्ञापन भेजा। गुरुवार को भेजे ज्ञापन में प्रधानों ने मनरेगा में एनएमएमएस की प्रक्रिया की पूरी तरह बंद कर पूर्व की भांति करने, पूर्व में किए गए कार्यों जो वर्तमान में भी चालू है उसके एमआर पूर्व की तरह निकालने, मनरेगा के तहत कुशल मजदूरी 700 रुपये और अकुशल मजदूरी 500 रुपया करने और मनरेगा में घनमीटर के रेट पीडब्लयूडी के रेट के अनुसार करने की मांग की। प्रधानों ने कहा कि जल्द उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही नही होने पर प्रधान संगठन मजबूरन उग्र आंदोलन को बाध्य होगें। यहां प्रधान देव सिंह भोजक, नवीन सिंह, भगवान सिंह, किशन सिंह, ममता जोशी, बीना देवी, हरीश जोशी, राजेंद्र सिंह, महेश कुमार, बलवंत कुमार, राजेंद्र सिंह, शिवराज, भुवन कांडपाल, गोकुल समेत दर्जनों प्रधान मौजूद रहे।