जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : आह्वान संस्था की ओर से 19 और 20 मई को पौड़ी के रामलीला मैदान में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में आने वाले लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। आह्वान संस्था की अध्यक्ष प्रियंका थपलियाल ने बताया कि अपोलो हॉस्पिटल के सहयोग से पौड़ी के रामलीला मैदान नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। बताया कि अस्पताल की विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उन्हें नि:शुल्क परामर्श भी दिया जाएगा। शिविर में सभी प्रकार की जांच भी होंगी।