श्रीनगर गढ़वाल()। स्वस्थ नारी, स्वस्थ परिवार पखवाड़े के अंतर्गत राजकीय पालीटेक्निक एवं एनआईटी कैम्पस, श्रीनगर में रविवार को राजकीय उप-चिकित्सालय श्रीनगर के चिकित्सकों की ओर से स्वास्थ्य मेला एवं बहुद्देशीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 209 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विमल गुंसाई और कैंप के नोडल अधिकारी रेडियोलॉजिस्ट डॉ. रचित गर्ग ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर से दो अक्टूबर गांधी जयंती तक स्वास्थ्य शिविर आयोजित होंगे। कहा कि स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत के दिशा निर्देश में शिविरों का सफल संचालन हो रहा है। चिकित्साधिकारी डॉ. मारिषा पंवार ने सामान्य रोगियों की जांच और उपचार किया। फिजिशियन डॉ. सौरभ समदर ने मरीजों की सामान्य बीमारियों का इलाज किया, जबकि ईएनटी सर्जन डॉ. दिगपाल ने कान, नाक और गले से जुड़ी समस्याओं का परीक्षण किया। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मोहित कुमार ने आंखों की जांच की। जनरल सर्जन डॉ. नितीश कुमार ने शल्य चिकित्सा संबंधी परामर्श दिया और आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. गौतम नैथानी ने हड्डी और जोड़ संबंधी समस्याओं का परीक्षण किया। शिविर में डॉ. नैथानी ने एक बच्चे के हाथ पर फेक्चर होने पर शिविर में ही प्लास्टर लगाकर सुविधा दी। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के डाक्टरों ने हीमोग्लोबिन आदि की जांच की। मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों और छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।