जयन्त प्रतिनिध।
कोटद्वार : जयहरीखाल के अंतर्गत ग्राम तोली स्थित टेलीमेडिसन सेंटर में हिमालयन संस्थान जौलीग्रांट की ओर से 27 अप्रैल को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में जौलीग्रांट हास्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण करेगी। स्वास्थ्य शिविर निर्धारित तिथि पर सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक चलेगा। शिविर में जौलीग्रांट हास्पिटल के हड्डी रोग, जनरल मेडिसन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, कान-नाक व गला विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण करेंगे। स्वास्थ्य शिविर में मरीजों को नि:शुल्क दवाइयां भी वितरित की जाएगी।